अज्ञात बुजुर्ग का मिला शव

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत रखौना पुलिस चौकी क्षेत्र के लगुनी ग्राम के पास कुआनो नदी के निकट बांस‌ के पेड़ के नीचे बुधवार को एक बुजुर्ग का शव प्राप्त हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ नें शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। थानाध्यक्ष के मुताबिक मृत बुजुर्ग की उम्र पैंसठ से सत्तर वर्ष के बीच है। शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!