अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
विवाह से एक माह पहले ही दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उसकी मौत से जहां परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, कब्रिस्तान में दफन करने से कुछ देर पहले ही उसकी बुआ नें भी सदमे में दम तोड़ दिया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उन्हें भी हार्ट अटैक आया था। घर में हुई दो मौत से परिवार के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। गमगीन माहौल में दोनों के शवों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद अमरोहा के मोहल्ला बड़ी बेगम सराय निवासी यासीन की 20 वर्षीया पुत्री फरहीन का निकाह एक माह बाद दिल्ली निवासी एक युवक के साथ होना तय था। मंगनी के बाद से परिजन निकाह की तैयारियों में जुटे हुए थे।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को फरहीन खाना बनाने के लिए प्याज काट कर रही थी। तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसके सीने में दर्द उठा और वह अचेत होकर गिर पड़ी। परिजन उसे उपचार के लिए एक निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अचानक हुई युवती के मौत से परिवार के लोगों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। उसकी मौत की सूचना पर रिश्तेदार भी
घर पहुंचने लगे । इसी दौरान बिजनौर जनपद के कस्बा शेरकोट निवासी 55 वर्षीया दुल्हन की बुआ फूल बी पत्नी बाबू भी पहुंची थीं। फरहीन की मौत के सदमे में अचानक उनकी भी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में लेकर पहुंचे। लेकिन वहां पहुंचते ही उनकी भी मौत हो गई। चिकित्सक ने हार्ट होने के चलते उनकी मौत होने की पुष्टि की। एकाएक परिवार में दो मौत होने से परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
फूल बी के परिजन भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद वह लोग उनके शव को दफन के लिए अपने साथ शेरकोट ले गए। वहीं फरहीन का दफीना गुरुवार की देर रात ही शहर के ही कब्रिस्तान में कर दिया गया। एक माह बाद जिस बेटी की शादी के लिए परिवार के लोग तैयारी कर रहे थे, अचानक हुई घटना से उनको गहरा सदमा दे दिया।
मृतका फरहीन के लिए शादी का जोड़ा आदि खरीदकर अन्य तैयारियों में जुटे थे। उसी परिवार को कफन खरीदना पड़ा। परिवार के साथ मोहल्ले के लोगों में भी शोक बना हुआ है।
फरहीन के पिता यासीन टैक्सी चलाते हैं। परिवार में पत्नी परवीन के अलावा तीन बेटियां व दो बेटे हैं। बड़ी बेटी की दो साल पहले ही शादी हो चुकी है। जबकि दोनों बेटे अपना काम करते हैं। दूसरे नंबर की बेटी फरहीन का रिश्ता दिल्ली निवासी एक युवक संग तय हुआ था। मंगनी की रस्म हो चुकी थीं।