पेट में दर्द होने से पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती

प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले राजकिशोर सिंह को पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों के मुताबिक पूर्व मंत्री को डिहाइड्रेशन की वजह से पेट में मामूली इन्फेक्शन हो गया था जिसकी वजह से पेट दर्द की समस्या आ रही थी, फिलहाल उनकी तबीयत वर्तमान समय में ठीक है। पूर्व मंत्री के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल पहुंच गए।

error: Content is protected !!