अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो बस्ती
जनपद में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा के अंतिम पेपर सामाजिक विज्ञान की समाप्ति के बाद परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं में उल्लास का वातावरण देखने को मिला। परीक्षार्थियों के चेहरे से ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्होंने कोई बहुत बड़ी विजयश्री हासिल कर ली हो और उनके सिर से बहुत बड़ा बोझ खत्म हो गया हो।
विगत तीन महीनों से परीक्षा के तनाव में तैयारी कर रहे छात्राओं आदित्या मणि त्रिपाठी, खुशी उपाध्याय, साक्षी अग्रहरी, कैस्फिया हयात, अनन्या चौधरी तथा ज्योति चौधरी नें बताया कि परीक्षा देने के बाद ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई किला फतह कर लिया हो। हमें खुशी है कि अब हम बड़ी कक्षा में प्रवेश लेकर कॉलेज की पढ़ाई शुरू करेंगे, वहां का माहौल एवं अनुभव कुछ दूसरा होगा, इसके लिए हमें पूरी तरह से पूर्व तैयारी कर मन में व्याप्त अनेक भ्रान्तियों को दूर करना होगा। चूंकि पहली बार बोर्ड परीक्षा में हम लोग बैठे थे और अपने बड़े बुजुर्गों से बोर्ड का हौव्वा बहुत सुने थे लेकिन बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा की प्रणाली तथा प्रश्नों का चयन बहुत अच्छा था, जिससे हम लोगों के मन में व्याप्त बोर्ड का भय समाप्त हो गया और हम सब काफी खुश हैं।