दुल्हन को दिव्यांग दूल्हा नहीं आया पसंद, शादी के चौथे दिन आठ लाख का जेवर लेकर हुई फरार

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

दिव्यांग दूल्हा पसंद न आने पर विवाह के चौथे दिन आठ लाख का जेवर सहित अन्य सामान लेकर ससुराल से दुल्हन फरार हो गई। पूरा मामला मेरठ जनपद के थाना गंगानगर क्षेत्र का है। जहां पर भाजपा नेता के दिव्यांग बेटे की दुल्हन शादी के महज चार दिन बाद लाखों का माल लेकर फरार हो गई।

मामले की जानकारी होने पर सोमवार को भाजपा नेताओं नें पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर घेराव किया । पीड़ित परिवार नें एसएसपी को आरोपी दुल्हन का सामान ले जाते समय का सीसीटीवी वीडियो दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की है । मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान नें प्रकरण की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गंगानगर के रहने वाले भाजपा नेता अशोक का इकलौता बेटा दिव्यांग है।बेटे अनुज की शादी के लिए पूर्व पार्षद नें भावपुर निवासी अपने परिचित अमोद कुमार से संपर्क किया था। अमोद नें उनकी मुलाकात चांदपुर के रहने वाले कुलदीप और गजरौला के राजेश उर्फ भूरा से कराई थी। दोनों युवकों नें अशोक से कहा, शादी का खर्चा उन्हें खुद उठाना होगा। इसके बाद उन्होंने अशोक की मुलाकात गजरौला की रहने वाली महिला से कराई। आरोप है कि शादी के लिए साढ़े छह लाख की रकम लेकर महिला नें रीना नाम की अपनी बेटी से अनुज की शादी कर दी।

परिजनों के मुताबिक कि शादी के चार दिन बाद एक जून की दोपहर रीना लगभग आठ लाख की ज्वैलरी समेटकर घर से फरार हो गई। दुल्हन घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। मामले में आरोपियों के खिलाफ गंगानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ।

error: Content is protected !!