बस्ती जिले के प्रतियोगी छात्र नें प्रयागराज में किया आत्महत्या

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी प्रयागराज

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बाघापार ग्राम निवासी एक युवक नें अपने किराए के कमरे में सोमवार की सुबह चद्दर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेंद्र कुमार शुक्ल 28 पुत्र जयराम शुक्ल शिवकुटी थाना क्षेत्र के ईडब्ल्यूएस कालोनी अंतर्गत गोविंदपुर में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। सहपाठियों के मुताबिक वह विगत एक सप्ताह पूर्व बस्ती जनपद स्थित गांव से वापस प्रयागराज आया था, उसने किन परिस्थिति में उक्त कदम उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

थानाध्यक्ष शिवकुटी संजय गुप्ता के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मोबाइल के माध्यम से परिजनों को दिया गया। सूचना पर परिजन प्रयागराज पहुंच गए हैं। मृत युवक का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

error: Content is protected !!