अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के महादेवा चौराहे पर ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं नें भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया ।
कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार उपाध्याय के अनुसार विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन अर्चन करने के पश्चात संगीतमयी सुंदरकांड का आयोजन किया गया, तत्पश्चात आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद के साथ-साथ सुंदरकांड पुस्तक का भी वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों नें प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में राज ज्वेलर्स के प्रोपराइटर श्रवण सोनी द्वारा विशेष सहयोग करते हुए श्रद्धालुओं के आवभगत में लगे रहे।
इस दौरान प्रमुख रूप से अश्विनी उपाध्याय, ओमप्रकाश सिंह, डॉ.आरपी शुक्ल, रणजीत उपाध्याय, प्रधान कड़सरी जितेंद्र उर्फ बबलू दूबे, संजय उपाध्याय, रामचंद्र त्रिपाठी, राघवेंद्र पांडेय, रामू उपाध्याय, विक्रम पाल, संजय उपाध्याय, जीतेन्द्र अग्रहरि, अनिल चौधरी, परमात्मा चौधरी, अजीत अग्रहरि, शम्भू नाथ यादव, सूर्य नारायण यादव,शुभम उपाध्याय, विश्वजीत उपाध्याय,श्रवण सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।