अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती
जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एक मदरसे में अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मदरसा अरबिया शमसुल उलूम परसा हज्जाम में पढ़ाने वाले मौलबी अब्दुल हफीज पुत्र फतेह आलम पर मदरसे में पढ़ाई कर रहे छात्रों नें अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।
उक्त मामले के खिलाफ परसा हज्जाम गांव के ग्रामीणों नें पुलिस अधीक्षक बस्ती को शिकायती पत्र देकर शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया है। ग्रामीणों के अनुसार मदरसे में कुछ बिहार राज्य के भी बच्चे पढ़ते हैं। आरोप के अनुसार शिक्षक उनसे अपनें गुप्तांग को धुलवाता है। उक्त जानकारी छात्रों नें अपने माता पिता को दिया। इसके बाद बिहार से कुछ लोग आये और ग्रामीणों से मामले की जानकारी प्राप्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि वह लोग बच्चों का बयान सुनकर शर्मसार हुये, इस संदर्भ में बातचीत करने मदरसे पर गये तो गांव के मुस्लिम पुत्र सादिक अली, परवेज अहमद पुत्र तबक्कल हुसेन आदि का संरक्षण पाकर मौलबी नें उल्टे गांव वालों को ही फंसाने की बात कही।
ग्रामीणों का कहना है कि मौलबी गांव वालों के आपसी रिश्ते खराब कर रहा है और उन्मादी माहौल बनाना चाहता है। यदि उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही नही हुई तो इलाके का माहौल दूषित होने की पूरी संभावना है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बच्चों ने मौलबी के ऊपर जो आरोप लगाया है उसके पर्याप्त सबूत उनके पास हैं।