अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के छावनी थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए युवक की हत्या का स्थानीय पुलिस, एसओजी एवं स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में घटना का अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को 36 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना छावनी पुलिस, एस0ओ0जी0 टीम बस्ती व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत हुई हत्या जिसके संबंध में थाना छावनी पर मु0अ0सं0 149/2024 धारा 302 पंजीकृत किया गया था का सफल अनावरण करते हुए हत्या से संबधित 1.दयावान शुक्ला पुत्र स्व० सीताराम शुक्ला निवासी ग्राम लोकईपुर थाना छावनी जनपद बस्ती 2. अंगद शुक्ला पुत्र स्व० सीताराम शुक्ला निवासी ग्राम लोकईपुर थाना छावनी जनपद बस्ती को दिनांक 11.06.2024 को बबुरहवा अण्डर पास से 36 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर अभियुक्तों की निशानदेही पर दो अदद लोहे का पाइप (आलाकत्ल) बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत 10 जून 2024 को थाना छावनी के ग्राम लोकईपुर में निर्माणाधीन पानी टंकी के पास युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक छावनी द्वारा मय पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचकर देखा गया कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल संख्या – उ.प्र.51 एआर 3214 पर मृत पाया गया, वहां पर उपस्थित लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृत व्यक्ति का नाम हरीश शुक्ला 24 पुत्र हरिवंश निवासी ग्राम बेलाड़े शुक्ल, थाना हरैया, जनपद बस्ती है।
मृतक के पिता हरिवंश शुक्ल के तहरीर पर थाना छावनी पर मु0अ0सं0 149/2024 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हरीश शुक्ला मेरी बहन पर बुरी नजर रखता था और उसको धमकी देकर जबरदस्ती घर से बाहर बुलाता था। गाँव मे मेरी बहन की बड़ी बदनामी हो रही थी जिससे हम लोगिं ने तंग आकर हरीश शुक्ला को जान से मार डालने का निश्चय कर लिया। नौ जून की रात मे करीब दस बजे जब वह अपनी मोटरसाइकिल से कौवाडाड़ की तरफ से कच्ची रास्ता से ग्राम लोकईपुर की तरफ आ रहा था कि हमलोग ग्राम लोकईपुर से बाहर निर्माणाधीन पानी की टंकी से कुछ दूरी पर सरपत के किनारे कच्चे रास्ते के पास छिपे बैठे थे, और जब हरीश शुक्ला पहुंचा तो हम लोग लोहे के पाइप लहराते हुए उसे रोक लिये और लोहे की पाइप से हम दोनो भाई मिलकर लगातार कई वार किये जिससे वह मोटरसाइकिल के साथ कच्चे रास्ते पर गिर पड़ा और हम लोग उस पर तब तक वार करते रहे जब तक वह मृत नहीं हो गया। जब हम दोनो भाईयों को विश्वास हो गया कि हरीश शुक्ला मृत्यु हो गई है तब हमलोग अपने हाथ मे लिये हुए पाइप को ग्राम चौखड़ी के सरहद पर उगे झाड़ी के बीच मे दोनों पाइप छुपाकर रख दिये उसके बाद चुपके से अपने घर पर आकर सो गये।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक छावनी राजेश कुमार तिवारी जनपद बस्ती , प्रभारी एसओजी जनार्दन प्रसाद, प्रभारी स्वाट टीम उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, हे.कां. राघवेंद्र दूबे,रमायन धर दूबे, कां.सुनील चौहान, रमेश कुमार,अवनीश सिंह, पवन तिवारी, आरक्षी शुभेन्द्र तिवारी, किशन सिंह, अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम,धर्मेन्द्र कुमार, इरशाद, अभय उपाध्याय, चन्दन भारती, शिवम यादव, सत्येंद्र सिंह प्रमुख थे।