सनातन धर्म संस्था द्वारा विगत एक माह से चल रहे चरित्र निर्माण शिविर का हुआ भव्य समापन
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा दस मई से दस जून तक आयोजित चरित्र निर्माण शिविर का समापन बहुत ही भव्य रूप से शिवहर्ष किसान पीजी कालेज में सम्पन्न हुआ। चरित्र निर्माण शिविर में शिविर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार श्रीहरि मिश्र, शीतल निषाद, ज्योति सिंह, रिसिमा सहित 15 बच्चों को प्रदान किया गया। शारीरिक में प्रथम सुमित विश्वकर्मा, स्वाति, सूर्यांश,शकुन्तला, साक्षी सहित 15 बच्चे द्वितीय में शशांक उपाध्याय और तृतीय स्थान पर कुल 15 -15 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं बौद्धिक में सभी विद्यालयों के प्रथम द्वितीय तृतीय के रूप में कुल 45 बच्चे पुरस्कृत किये गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रीना पाठक प्राचार्या शिवहर्ष किसान पीजी कालेज बस्ती नें कहा कि एक चरित्रवान युवा ही देश के अज्ञान, अभाव और अन्याय को समाप्त करके एक आदर्श राष्ट्र का निर्माण करता है और सनातन धर्म संस्था बस्ती निरन्तर जनसेवा के कार्य में लगी हुई है। हम अपने युवाओं की भागीदारी से देश में एक उत्तम परिवर्तन ला सकते हैं।
कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण व राष्ट्र प्रार्थना से हुई, उसके बाद बच्चों ने परेड करते हुए अतिथियों को सलामी दी। इस दौरान अतिथि कर्नल केसी मिश्र ने कहा कि शिक्षा जब संस्कारी होती है तो उसका मूल्य बढ़ जाता है। चरित्र निर्माण शिविर अपने उददेश्यों को पूर्ण करने के लिए मनुर्भव जनया दैव्यं जनम् के ध्येय वाक्य पर काम कर रहा है।
इस दौरान सनातन धर्म संस्था के सदस्य एवं प्रमुख समाजसेवी अखिलेश दूबे नें कहा कि जिले के हर घर के बच्चों को चरित्रवान और बलवान बनाना है और उन्हें अपनी सनातन वैदिक संस्कृति के मान सम्मान के लिए प्रेरित करना है।
संचालन करते हुए पंकज त्रिपाठी नें कहा कि शिक्षा का प्रारम्भ चरित्र निर्माण से ही होता है जो आगे जाकर राष्ट्ररक्षक नागरिक में बदल देता है। आचार्य विनय पँवार नें कहा कि आज के चरित्रवान बच्चे ही कल के सुयोग्य नागरिक बन सकते हैं। सुशील मिश्र नें बच्चों को शिविर का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसे शिविर ही हमेशा से देश को चरित्रवान नागरिक सौंपने का कार्य करते रहे है। एक चरित्रवान युवा ही देश को उन्नतिशील और विकसित बना सकता है।
इस अवसर पर प्रशिक्षक विनय पँवार, राहुल आर्य, आर्येन्द्र प्रताप के नेतृत्व में बच्चों ने सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, जूडो कराटे, लाठी, स्तूप, डंबल, लेजियम, कमांडो ट्रेनिंग, अग्नि चक्र, सर्वांगसुन्दर व्यायाम, तलवार, लाठी आदि का प्रदर्शन किया जिसे देखकर अभिभावक व उपस्थित अतिथि गण भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर अनुराग शुक्ल ने अभिभावकों से बच्चों को ऐसे शिविरों में निरंतर भेजने की सलाह दी। अन्त में शिविरध्यक्ष कैलाश नाथ दूबे ने उपस्थित अभिभावकों, सहयोगियों और अतिथियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस दौरान स्वामी रामशंकर मुनि, गोपेश्वर त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, संजय उपाध्याय, राम सुभाष वर्मा, अनिल तिवारी, ओम प्रकाश आर्य, आनन्द आर्या, विश्वम्भर नाथ शुक्ल, विष्णु शुक्ल, जय प्रकाश सिंह, डॉ नवीन सिंह, प्रेम मिश्र, जया पाण्डेय, जीके त्रिपाठी, जय प्रकाश उपाध्याय, मनीष चन्द्र श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।