पति की बीमारी से आजिज समूह सखी पत्नी नें फांसी का लगाया फंदा, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती

जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब छः बजे कटरा खुर्द ग्राम में एक महिला का शव आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका की पुत्री से जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिसकर्मी 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शुभावती 45 पत्नी सोनू कुमार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह सखी का काम करती थी। उसका पति सोनू कुमार विगत कुछ वर्षों से मानसिक रूप से बीमार रहा करता था जिससे घर में आए दिन कलह हुआ करता था। शनिवार की भोर में शुभावती गांव से बाहर गई हुई थी, सुबह करीब छः बजे गांव की कुछ लोगों नें देखा कि आम के पेड़ से साड़ी के फंदे से लटका हुआ शुभावती का शव पड़ा हुआ है।

घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दीपक दुबे नें शव को विधिक कार्रवाई हेतु भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक मृतका के एक पुत्री खुशबू तथा एक पुत्र शिवम है जो की प्राइवेट नौकरी करता है और उसी की कमाई से संपूर्ण घर का खर्च चलता था। पुलिस के अनुसार देखने से मामला आत्महत्या का लग रहा है, अधिक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी।

error: Content is protected !!