अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद वाराणसी में रविवार को बड़ा हादसा हुआ। आजमगढ़ से पच्चीस यात्रियों को लेकर कैंट रोडवेज स्टेशन बस जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया, जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई तथा बीस लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना अंतर्गत बलरामगंज टोल प्लाजा के निकट रविवार की शाम मोपेड सवारों को बचाने में बाइक सवार को टक्कर मारते हुए रोडवेज की अनुबंधित बस सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस दौरान बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए।
चीख पुकार के बीच सभी घायलों को नौ एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में भर्ती कराया गया, जिसमें गंभीर रूप से घायल एक महिला जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया साथ ही दो घायलों को छोड़कर अन्य सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सूचना के अनुसार आजमगढ़ से यह बस वाराणसी कैंट रोडवेज स्टेशन आ रही थी।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अंबेडकरनगर डिपो की अनुबंधित बस आजमगढ़ से पच्चीस यात्रियों को लेकर कैंट रोडवेज स्टेशन जा रही थी। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर चोलापुर थाना क्षेत्र के बलरामगंज स्थित नवनिर्मित टोल प्लाजा के पास पेट्रोल पंप से तेल लेकर मोपेड सवार जैसे ही सड़क पर आया तो उसको बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ लगभग दो सौ मीटर आगे डिवाइडर पारकर एक गहरी खाई में पलट गई। इसी बीच बलरामगंज पेट्रोल पंप से तेल लेने के बाद सड़क के दूसरी लेन पर खड़े हरदासीपुर निवासी संदीप कुमार यादव 30 को भी बस नें अपने चपेट में ले लिया।
यात्रियों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों और राहगीरों नें सभी को बस से बाहर निकालना शुरू किया। इस बीच कई यात्री बस से कूद भी गए। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। एंबुलेंस से सभी घायलों को चोलापुर सीएचसी भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार संदीप यादव निवासी हरदासीपुर को मृत घोषित कर दिया।
उधर, गंभीर रूप से घायल जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के पूरनपुर निवासी सुशीला देवी 48 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो अन्य घायल जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के पूरनपुर निवासी केशराज प्रसाद चौबे 58 और बकरी चरा रहे बलरामगंज निवासी कमरूद्दीन 60 को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।