अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
शादी समारोह से हंसी-खुशी घर लौट रहे एक परिवार को क्या पता था कि वह उनकी अंतिम खुशी होगी। और ऐसा हादसा होगा कि पूरे परिवार के लिए ताजिंदगी ऐसा जख्म देगा कि भूलने से नहीं भूलेगा। पूरा मामला प्रयागराज जनपद का है, जहां पर सोमवार की सुबह हुए एक भयानक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद के थाना मीरगंज के निवासी एक ही परिवार के पांच लोग एक ही बाइक पर बैठकर वैवाहिक समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। यह लोग अभी प्रयागराज जनपद के गंगानगर जोन के सराय ममरेज इलाके में पहुंचे थे कि तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर नें बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त हादसे में विकास 25, समरी देवी 60, जनता 34, दीवाना 7 और आठ माह की लक्ष्मी नामक बच्ची की मौत हुई है। पुलिस ने पांचो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है तथा टैंकर चालक को हिरासत में लेकर टैंकर को भी कब्जे में ले लिया है।