महिला सिपाही नें कांस्टेबल के खिलाफ लिखाया दुष्कर्म का मुकदमा, समझौते के बाद दोनों नें किया मंदिर में विवाह 

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

भूख न जानें जूठी भात, इश्क न जानें जात कुजात की कहावत को चरितार्थ करते हुए उन्नाव जनपद के सदर कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी एवं पुरुष कांस्टेबल के बीच पहले तो प्रेम मोहब्बत हुआ बाद में पुरुष कांस्टेबल नें महिला आरक्षी से दूरी बढ़ा लिया। आखिरकार महिला आरक्षी नें थकहार कर विगत 19 जून को स्थानीय थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराया तो नौकरी को फंसता हुआ देखकर पुरुष आरक्षी नें विवाह करने का फैसला कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली में तैनात योगेंद्र यादव एवं महिला आरक्षी ममता के बीच पहले तो आपसी प्रेम मोहब्बत हुए उसके बाद दोनों में शारीरिक संबंध बन गए, जिसकी वीडियो एवं फोटो पुरुष कांस्टेबल नें खींच लिया। इधर कुछ दिनों से पुरुष सिपाही द्वारा महिला आरक्षी से दूरियां बढ़ा लिया गया और पुरुष आरक्षी द्वारा अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी जाने लगा।

महिला सिपाही द्वारा पुरुष कांस्टेबल पर चरित्र हनन जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद लोक लाज और नौकरी का पेंच फंसता देखकर पुरुष कांस्टेबल नें विवाह करने का फैसला लिया और सोमवार को गोकुल बाबा मंदिर में रीति रिवाज के साथ दोनों का विवाह संपन्न कराया गया। उक्त वैवाहिक कार्यक्रम में खाकी ही घराती और बाराती बनें। सात फेरे लेते समय महिला आरक्षी ममता फफककर रो रही थी, बताया जा रहा है कि उक्त वैवाहिक समारोह में उसके परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ था।

error: Content is protected !!