नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा,कार चालक की हुई मौत,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर हरैया थाना क्षेत्र के नेशनल इंटर कालेज हरैया के सामने बुधवार की सुबह करीब सवा दस बजे संतकबीरनगर जनपद से लखनऊ जा रही अर्टिगा कार बैक हो रहे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी, जिससे कार चालक की मौत हो गई और उसमें बैठे हुए आठ लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक इब्राहिम 40 पुत्र हौसिलादार निवासी कोठिया उर्फ सेखुई जनपद संतकबीरनगर अर्टिगा कार से सवारी लेकर लखनऊ जा रहा था, यह लोग अभी नेशनल इंटर कालेज हरैया के पास पहुंचे थे कि अचानक एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से कार घुस गई, जिससे तेज रफ्तार कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक इब्राहिम गंभीर रूप से घायल हो गया, दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। कार सवार अन्य लोग मोहम्मद हसन 10 पुत्र मो.ताहिर ,मो.आसिफ, कासिफ, रुकैया खातून,बुसरा खातून कैसर जहां,समऊनिशां, अख्तरनिशां को भी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें क्रेन की सहायता से दुर्घटना ग्रस्त कार को मार्ग से हटवा कर संचालन बहाल करवाया।

error: Content is protected !!