हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक नें युवक को मारा टक्कर घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज ब्यूरो बस्ती

जनपद के हरैया थाना अंतर्गत सैनिक ढाबे के पास बुधवार की शाम साइकिल से खाद की बोरी लादकर ले जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक नें पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरैया थाना क्षेत्र के देवरी ग्राम निवासी धीरज शुक्ल 21 पुत्र राज नारायण शुक्ल बुधवार की शाम हरैया से खाद लेकर अपने घर जा रहे थे, अभी वह सैनिक ढाबे के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 83 बीटी 4151
नें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। युवक की असामायिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!