अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बस्ती
जनपद के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्यमी अखिलेश दुबे के सुपुत्र डॉ.रोहन दुबे द्वारा संचालित एसआरडी हॉस्पिटल का उद्घाटन आगामी 30 जून को खैर स्कूल गांधीनगर में सम्पन्न होगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी दिन में 2:00 बजे हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस दौरान गुरु वशिष्ठ स्वास्थ्यसाथी चिकित्सा मेडिकल कॉलेज बस्ती के डीन डॉ.मनोज एवं एसपी ग्रुप के संस्थापक शत्रुघ्न प्रसाद दुबे प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे ।
कार्यक्रम संयोजक अखिलेश दुबे के अनुसार इस दौरान निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिला रोग विशेषज्ञ, सर्जन, फिजिशियन न्यूरोलॉजिस्ट के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के अवसर पर चिकित्सक की फीस, शुगर कोलेस्ट्रॉल एवं एसजीओटी, एसजीपीटी की जांच निःशुल्क होगी। साथ ही दवाओं पर दस प्रतिशत की छूट अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रदान किया जाएगा।