उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्राप्त किया प्रथम स्थान
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मार्कंडेय सिंह की पुत्रवधू एवं जनपद के वरिष्ठ फिजिशियन तथा डिवाइन क्लीनिक के निदेशक डॉ.पंकज सिंह की पत्नी डॉ. स्नेहा चौहान नें उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित मेडिकल आफिसर ग्रेड 2 लेवल 2 पैथालॉजिस्ट की परीक्षा में सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ.स्नेहा हिंद मेडिकल कालेज से एमबीबीएस एवं एमडी बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर से तथा वर्तमान समय में किंग जॉर्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में सीनियर रेजिडेंट पैथालॉजी विभाग में कार्यरत हैं।
डॉ.स्नेहा द्वारा विशेष सफलता हासिल करने पर डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल, सूर्य बक्श पाल पीजी कालेज बनकटी के प्राचार्य डॉ.अजीत प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.रघुवर पांडेय सहित जनपद के विशिष्ट लोगों नें बधाई दिया है।