अजीत पार्थ न्यूज
नैंनो यूरिया के बाद नैनो डीएपी को सरकार द्वारा मंजूरी मिली है। भारत के राजपत्र में इसकी घोषणा की गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया नें ट्विट कर उक्त जानकारी दिया है। इफको जनसम्पर्क विभाग के अनुसार तरल डीएपी आधी कीमत में किसानों को प्राप्त होगी तथा यह डीएपी एक बोरी की जगह मात्र आधे लीटर में सम्बन्धित खेत के रकबे में प्रयोग होगी। नैंनो डीएपी के लिए आगामी बीस वर्षों तक इफको को पेटेंट मिला है। उक्त तकनीक भारतीय कृषि और उर्वरक क्षेत्र की बहुत बड़ी उपलब्धि है।