पूर्व सांसद नें किया एसआरडी हास्पिटल का उद्घाटन

आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस्ती मंडल का पहला अस्पताल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

रविवार को एसआरडी हॉस्पिटल व निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का उद्घाटन बस्ती लोकसभा क्षेत्र के निर्वतमान सांसद हरीश द्विवेदी व देवरिया के विधायक शलभमणि त्रिपाठी तथा एस.पी. ग्रुप के संस्थापक एवं संरक्षक शत्रुघ्न प्रसाद दूबे नें संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा एवं जाँच शिविर के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया।

इस दौरान पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी नें कहा कि बस्ती मण्डल में आटोमोबाइल्स जगत के सबसे बड़े समूह एसपी ग्रुप द्वारा व्यापार और शिक्षा के साथ अब चिकित्सा सेवा क्षेत्र में भी एक नई ऊंचाई प्राप्त करेगा। यह हास्पिटल मरीजों को बेहतर व सामान्य शुल्क में सुविधा देने के साथ उनके लिए वरदान भी साबित होगा।

विधायक शलभ मणि त्रिपाठी नें कहा कि चिकित्सक भगवान का स्वरूप होता है और अस्पताल खोलना एक सेवा कार्य है मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह अस्पताल जनपदवासियों व गरीबों के इलाज में यह काफी सहायक होगा।

अस्पताल के निदेशक डॉ.रोहन दूबे नें कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान किया जाएगा। अस्पताल में डॉ. केके दूबे, जनरल सर्जन डा.विवेक सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा.के. मिश्रा, जनरल फिजिशियन डा.अश्विनी शुक्ल के द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में मेडिकल, स्टोर, ओटी, पैथालॉजी, आईसीयू, एनआईसीयू,एम्बुलेंस की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

एसपी ग्रुप के निदेशक अखिलेश दूबे व आशीष दूबे नें कहा कि बड़े भाई स्व. राजेश दूबे जी के स्मृति में प्रारंभ हुए इस अस्पताल का उद्देश्य लोगों को सामान्य शुल्क में अच्छी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना है।

इस अवसर पर डॉ.अश्विनी सिंह,डॉ. प्रमिला सिंह, कर्नल केसी मिश्र, सरदार प्रीतिपाल सिंह, अजय सिंह गौतम, दयाशंकर मिश्र, उदयभान, भूपेंद्र चौधरी, कैलाश नाथ दूबे, सुशील मिश्र, सीपी मिश्र, रवि चौधरी, श्याम जी चौधरी, डॉ.संजय द्विवेदी, राकेश दूबे जेडी, अमरमणि पांडेय, चंद्रिका सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव, विनोद शुक्ल, गोपेश्वर त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!