अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जिधर देखिए उधर शव ही शव और अपनों को खो चुके परिजनों का लिपट कर रोना डियूटी पर तैनात सिपाही नहीं सह सका और मेडिकल कालेज में हार्ट अटैक आने से एक सिपाही की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में ‘भोले बाबा’ के सत्संग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। उक्त हादसे में 134 लोगों की मौत हो गई है। हाथरस में 107 और एटा में 27 लाशें अब तक गिनी जा चुकी हैं। एटा में मेडिकल कॉलेज में लाशों का ढेर देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही रजनेश 30 को हार्ट अटैक आ गया,जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल क्वीक रिस्पांस टीम अवागढ़ में तैनात था। उसे मेडिकल कॉलेज में आपात ड्यूटी पर बुलाया गया था, इतनी लाशें एक साथ देखकर वह बर्दाश्त न कर सका, और उसे हार्ट अटैक आ गया। सिपाही मूल रूप से अलीगढ़ जिले के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर का रहने वाला था।