अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
विगत तीन दिनों से सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में रुक-रुककर बारिश हो रही है। जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के 65 जनपदों में जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार से पांच दिनों तक ऐसे ही रुक-रुककर बरसात होती रहेगी। इस दौरान दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार हैं। लखनऊ में हल्की बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। लखनऊ में दिन का तापमान करीब 32 डिग्री और रात का करीब 27 डिग्री पहुंच गया है। मानसून पूरे प्रदेश में पहुंच गया है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक बादल छाने और बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 35 जनपदों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।