अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का गुरुवार को यानी चार जुलाई को जन्म दिन है। वह इस दिन 28 साल के हो जाएंगे। मध्यप्रदेश के छतरपुर के गढ़ा में स्थित बागेश्वर तीर्थ क्षेत्र में धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाने की तैयारी की जा रही है। इसके चलते लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है। हालांकि एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे से सबक लेते हुए बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री नें भक्तों से अपील किया था कि वह लोग बागेश्वर धाम न आएं और अपने घर पर ही रहकर उनका जन्मदिन मनाएं तथा अपने आसपास पौधरोपण करें ।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में तथाकथित बाबा के सत्संग में हुए हादसे के चलते डरे हुए बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री नें व्यवस्थाएं नहीं होने का हवाला देते हुए भक्तों से हाथ जोड़कर अपील किया था। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा था कि भक्तगण चार जुलाई को बागेश्वर धाम नहीं आए। बल्कि वहीं से उनका जन्मदिन मनाएं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की अपील का बागेश्वर धाम के भक्तों पर कोई असर नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार विगत एक जुलाई से ही यहां पर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने के लिए भक्तों की भीड़ पहुंच रही हैं। इसके चलते बागेश्वर धाम पर जो व्यवस्थाएं की गई थी वह सब फीकी पड़ गईं। यहां पर तीन गुना भीड़ पहुंच चुकी है और उनकी अपील का भी कोई असर नहीं हुआ। तीन जुलाई की सुबह से ही लाखों की संख्या में लोगों का हुजूम पहुंच चुका है। हर कोई पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन के लिए उतावला है। अपने भक्तों की भीड़ को देखने के लिए धीरेंद्र शास्त्री नें धर्मशाला की खिड़की खोली और नमस्कार करने पहुंचे तो जय बागेश्वर, जय बागेश्वर के नारे लगने लगे। वहां हो रही बारिश का भी लोगों पर असर नहीं पड़ रहा है। इतनी भीड़ को देखकर बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि कोई मानने को तैयार नहीं है। बारिश हो रही है। पूज्य सरकार ने अपील कर ली लेकिन बागेश्वर धाम के ‘पागलों’ को कौन समझाएगा।
उल्लेखनीय है कि जन्मदिवस समारोह मनाने के लिए चार एकड़ जमीन में आयोजन की व्यवस्था की गई थी, किंतु भक्तों की आस्था को देखते हुए उक्त जगह काफी छोटी पड़ गई है। हाथरस कांड को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस नें कई थानों की फोर्स बुलाकर व्यवस्था को संभालने में लगी हुई है। भीड़ के दबाव को देखते हुए पुलिस नें रुट डायवर्जन किया है।