अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कप्तानगंज बाजार में अजमेर से बिहार प्रदेश जा रही निजी बस तेज रफ्तार की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर बीचोंबीच पलट गई। जिससे एक लेन पर आवागमन बाधित हो गया। बस पलटने से मौके पर चीख-पुकार मच गई। उक्त हादसे में बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में सवार यात्री अजमेर राजस्थान से बिहार जा रहे थे। घटना के वक्त बस में करीब 45 की संख्या में यात्री सवार थे घटना के तुरंत बंद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है सूचना के बाद पहुंची पुलिस क्रेन की मदद से बस को किनारे करने में लगी है। वहीं हादसे के बाद नेशनल हाईवे वन वे कर दिया गया है।