अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
संतकबीरनगर जनपद के ओनिया ग्राम के मूल निवासी एवं दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान एवं अमर उजाला समाचार पत्र के पूर्व समूह सम्पादक और वरिष्ठ पत्रकार अजय उपाध्याय का शनिवार की सायं वाराणसी में निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वह मधुमेह रोग से पीड़ित थे। अजय उपाध्याय किसी कार्य वश वाराणसी आए हुए थे और महमूरगंज स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। शनिवार की शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें गैलेक्सी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी, पुत्र व पुत्री वर्तमान समय में दिल्ली में हैं। उनके आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। वर्ष 1985 से 87 तक वह काशी पत्रकार संघ के सदस्य रहे। तब वह दैनिक ‘आज’ में सम्पादकीय विभाग में कार्यरत थे।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बावजूद उनका रूझान पत्रकारिता की ओर था और ‘आज’ से ही उन्होंने पत्रकारिता की शुरूआत किया। कुछ समय तक वह ‘दैनिक जागरण’ से भी जुड़े रहे। उनका व्यक्तित्व मृदुभाषी और चिंतनशील था। वह वैचारिकी को महत्व देते थे। काशी पत्रकार संघ की संगोष्ठियों में भी वह अपनत्व भाव से शिरकत करते थे। बाद में वह स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता करने के साथ ही टीवी चैनलों की डिबेट में भी भाग लेते थे। उनके निधन से पत्रकारिता के क्षेत्र में रिक्तता आ गयी है।
वर्ष 2005 वह तीस साल बाद अपने गांव ओनिया संतकबीरनगर में आए थे,तब बस्ती जनपद के तत्कालीन दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ संजय मिश्र के नेतृत्व में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसमें उनके साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती के महामंत्री संजय द्विवेदी एवं सदर तहसील अध्यक्ष डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी नें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।