आठ जुलाई से बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में लगेगा डिजिटल उपस्थिति

अजीत पार्थ न्यूज

आगामी आठ जुलाई दिन सोमवार से से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों-कर्मचारियों की डिजिटल अटेंडेंस की व्यवस्था बनाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद समस्त विद्यालयों में पहले ही टैबलेट उपलब्ध करा दिया गया है। सरकार डिजिटल उपस्थिति पर अड़ी हुई है, जिसके विरोध में प्रदेश के समस्त शिक्षक संगठन आगे आए हैं, शिक्षक संगठनों का कहना है कि शासन शिक्षकों के प्रति ईर्ष्या वश उक्त कार्रवाई कर रही है, जबकि प्रदेश के अधिकांश विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं।

उक्त के संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय नें प्रदेश के समस्त शिक्षकों का आवाहन किया है कि आगामी आठ जुलाई को काली पट्टी बांध कर पठन पाठन का कार्य सुनिश्चित करें तथा ग्यारह जुलाई को जनपदीय मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपें।

error: Content is protected !!