बाढ़ से गांव बना टापू ,नाव से बारात लेकर गया दूल्हा, शादी तो हो गई, पर नहीं हुई दुल्हन की विदाई

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

अभी तक आपने दूल्हे को बग्घी, घोड़े, लग्जरी कार एवं डोली से बारात जाते हुए सुना होगा, लेकिन ताजा मामले में पूरे गांव के चारों तरफ पानी भर जाने की वजह से टापू बनें‌ गांव से बारात जाना जरूरी था। सजे-धजे रिश्तेदारों एवं गांव के बारातियों संग नाव पर बैठ कर गांव से दो किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग तक आया, तब जाकर बारात साधनों से अपने गंतव्य को रवाना हो सकी, दूल्हे की नाव यात्रा का वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
पूरा मामला सिद्धार्थ नगर जनपद का है, जहां पर दूल्हे के नाव पर बैठकर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो शोहरत गढ़ विधानसभा क्षेत्र के खैरी शीतल प्रसाद गांव का है। सिद्धार्थनगर जनपद में इन दिनों बाढ़ आई हुई है और खैरी शीतल गांव टापू बना हुआ है। ऐसे में पहले से तय रविंद्र पुत्र रामदीन की शादी में जाने के लिए आवागमन का सिर्फ एक साधन नाव था।

तो जाहिर है खैरी शीतल गांव से रवींद्र दूल्हा बनकर खास बारातियों के साथ करीब दो किलोमीटर की दूरी नाव से तय कर सड़क तक पहुंचा। इसके बाद वहां से उसकी बारात जनपद के बांसी कस्बे के लिए रवाना हुई। हालांकि अभी तक बाढ़ की वजह से दुल्हन की विदाई नहीं हुई है। लेकिन विवाह अपने तय तारीख पर सम्पन्न हुआ।

error: Content is protected !!