माऽट साहब मोबाइल में खेल रहे थे गेम, जिलाधिकारी नें किया निलंबित

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत कार्य करने वाले अध्यापक आनलाइन अटेंडेंस लगाने का विरोध कर रहे हैं, इसी बीच बुधवार को जिलाधिकारी संभल डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया कम्पोजिट विद्यालय शरीफपुर विकास खंड संभल का अचानक औचक निरीक्षण करने पहुँच गए।

इस दौरान विभागीय एप्स की जानकारी देते हुए सभी अध्यापकों का डिजिटल मोबाइल भी चेक कर लिया। जांच के दौरान एक अध्यापक प्रेम गोयल के मोबाइल से विद्यालय समय में गेम खेलने का डाटा सबूत के साथ मिल गया। इसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी नें मौके पर ही संबंधित अध्यापक को निलंबित कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार आपको वेतन विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए देती है, अगर आप यह भी काम ईमानदारी से नही करेंगे तो खेलते रहिये अपने मोबाइल के अंदर छिपाकर गेम।

error: Content is protected !!