अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कड़सरा गांव में बुधवार की रात गांव के पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह 50 पुत्र इंदर सिंह नें छत की कुंडी से गमछे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब 9 बजे बबलू सिंह गांव में स्थित अपनी हार्डवेयर तथा बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से वापस घर आए। घर पर कुछ देर उनकी मां करुणा सिंह तथा पत्नी साधना सिंह से बातचीत हुई। उसके बाद बबलू सिंह अपने कमरे में चले गए। चर्चा है कि खाना खाने के लिए कहा गया तो बबलू नें खाना खाने से मना कर दिया। खाना खाने के बाद जब घर के लोग बबलू के कमरे की तरफ गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांक कर देखा तो छत की कुंडी से गमछे के सहारे बबलू सिंह का शरीर लटक रहा था। आनन-फानन में दरवाजा तोड़ा गया तथा बबलू सिंह के शव को नीचे उतारा गया। मृतक बबलू सिंह के बेटे अक्षित सिंह नें थाने पर सूचना दी। परशुरामपुर थाने की पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम नें घटनास्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए। परशुरामपुर के एसएचओ तहसीलदार सिंह नें बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।