हाईवे के गड्ढे बने चुनौती… वाहनाें से नियंत्रण खो रहे चालक

– सड़क किनारे जमा सिल्ट तक नहीं हटा पाया एनएचएआई

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

गोरखपुर अयोध्या हाईवे की टूटी सड़क के चलते राहगीरों की दिक्कतें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। कुछ जगहों पर एनएचएआई नें सड़क ठीक कराया है, लेकिन अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं कराया गया जा सकता। सड़क के किनारे जमा सिल्ट को अभी तक नहीं हटाया जा सका है।

गोरखपुर अयोध्या हाईवे पर बारिश में जगह-जगह गड्ढे हो गए थे। जो अब चुनौती बने हुए हैं। हाईवे पर कटया, तिलकपुर, खजुहा, गढ़हा गौतम, कप्तानगंज मुख्य चौराहा, पिकौरा सानी, महराजगंज फ्लाई ओवर, झलियहवा, संसारीपुर, खैरी, भदावल, हर्रैया आदि जगहों पर सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। तेज गति से आ रहे वाहनों के सामने अचानक गड्ढों पड़ने पर जब चालक ब्रेक लगाते हैं तो वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा है। पिछले हफ्ते कप्तानगंज में गड्ढे के कारण ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। घटना में 21 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। इसके बाद भी सड़कों की दशा में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। हाईवे के सेप्टी मैनेजर श्याम अवतार शर्मा के अनुसार बारिश के कारण सड़क जगह- जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसे ठीक कराने का काम शुरु कर दिया गया है।

error: Content is protected !!