– पिनेसर निवासी संता का चिकित्सकों नें किया सफल ऑपरेशन
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
सौ शैय्या महिला अस्पताल हर्रैया में पहली बार एक गर्भवती का प्रसव ऑपरेशन के जरिए कराया गया है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शीबा खान नें मय टीम यह ऑपरेशन किया है। उन्होंने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बताया कि सुबह 10 बजे पिनेसर निवासी संता (24) प्रसव पीड़ा से कराहती हुई ओपीडी में पहुंचीं। उनकी जांच की गई। नॉर्मल प्रसव कराने के बजाय ऑपरेशन से प्रसव कराने का निर्णय लिया गया। परिजनों की रजामंदी के बाद सीएमएस डॉ. सुषमा जायसवाल नें सीजर की अनुमति दिया। इसके बाद आवश्यक जांच कर सीजेरियन किया गया। बताया कि ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बच्चे का वजन भी ठीक है। वार्ड में भर्ती किया गया।बताया कि अभी तक यहां डीएनसी, एमटीपी और नार्मल प्रसव कराए जा रहे हैं। अब सीजर की भी सुविधा शुरू हो गई है। सीएमएस डॉ. सुषमा जायसवाल नें बताया कि पहली बार ऑपरेशन से सफल प्रसव कराया गया है। जिसमें एनेस्थेटिक डॉ. सूर्य प्रकाश, पीडियाट्रिक डॉ. मनोज चौधरी, सिस्टर निर्मला और शकुंतला, शैलेष कुमार सिंह, अनिल कुमार आदि ने सराहनीय कार्य किया है।