– 23 जून को सीएमओ नें 8 फार्मासिस्ट, 4 एलटी और चार प्रयोगशाला सहायक का किया था स्थानांतरण
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
सीएमओ नें जिले के 8 फार्मासिस्ट का स्थानांतरण 20 दिन पहले किया था। लेकिन अभी तक कोई भी नवीन तैनाती स्थल कार्यभार ग्रहण करने नहीं पहुंचा। विभाग अब इन पर आदेशों की अवहेलना के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। सीएमओ ने 23 जून को पीएचसी दुबौलिया के प्रणवीर सिंह को हलुआ, विवेकानंद बेलभरिया से रुधौली, राधारमण शुक्ल सल्टौआ से कुदरहा, अनिल कुमार वर्मा इंदौली से हर्रैया, ओम प्रकाश यादव हर्रैया से इंदौली, जय प्रकाश चौधरी कुदरहा से सल्टौआ, एहतेशाम हुसैन रुधौली से बेलभरिया, रामतौल को हलुआ बाजार से दुबौलिया स्थानांतरित किया था। इसके अलावा चार लैब टेक्निशियन का भी स्थानांतरण किया था। एलटी धर्मेंद्र मिश्र हर्रैया से रुधौली, भानु प्रताप मणि सांऊघाट से विक्रमजोत, रामेंद्र विक्रम विक्रमजोत से सांऊघाट और राकेशधर द्विवेदी को रुधौली से हर्रैया सीएचसी भेजा गया था।
इन लोगों ने भी अभी तक नवीन तैनाती स्थल पर जाकर कार्यभार ग्रहण नहीं किया। सीएमओ ने चार प्रयोगशाला सहायक का भी स्थानांतरण किया था। सहजादा परवेज ओड़़वारा से वाल्टरगंज, ओम प्रकाश यादव मुंडेरवा से एकमा, मुनिराम एकमा से खोरिया, अश्वनी कुमार सिंह वाल्टरगंज से ओड़़वारा के लिए स्थानांतरण हुआ है। अभी तक किसी नें कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।
– स्थानांतरित फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला सहायक और एलटी को आदेश के हफ्तेभर के अंदर नवीन तैनाती स्थल का कार्यभार लेना था। लेकिन किसी नें ज्वाइन नहीं किया। यह विभागीय आदेश की अवहेलना है, सभी पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
डॉ. आरएस दुबे, सीएमओ, बस्ती।