– डीएम, एसपी नें 12 घंटे के भीतर वर्कआउट का दिया आश्वासन
– सदर विधायक बोले: इस सरकार में गुंडई चरम सीमा पर है
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद में शुक्रवार को शहर के पिकौरादत्तूराय से दिन दहाड़े एक छात्र का कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, अपहरण की जानकारी जब युवक के परिजनों को हुई तो वे कोतवाली पहुंच गए, यहां काफी संख्या में लोग देर रात तक डंटे रहे और अपहृत छात्र के जल्द बारामदगी की जिद पर अड़े रहे, अपहृत छात्र की बहन का कहना था कि उसके भाई का अपहरण करने के बाद हत्या कर दिया गया है, फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने पांच नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, इधर घटना को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी का एक डेलीगेट डीएम रवीश गुप्ता व एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी से मिल घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की है और जल्द से जल्द अपहृत छात्र के बरामदगी की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव नें कहा कि इस सरकार में गुंडई चरम सीमा पर है, अपराधियों को पुलिस का संरक्षण मिल रहा है, अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं, कहा कि अपराधियों का इतना मन बढ़ा हुआ है कि मोहित यादव के घर में घुस करके जबरदस्ती उसको मारते पीटते हुए उसको लेकर चले गए, अभी तक उसका कहीं पता ठिकाना नहीं चल रहा है। कहा कि अभी पुलिस कप्तान व डीएम से हमारी मुलाकत हुई है, इन लोगों ने 12 घंटे का समय लिया है, कहा कि दोनों अधिकारियों ने कहा कि 12 घंटे के अंदर हम वर्कआउट करेंगे, कहा कि समय सीमा बीतने के बाद हम जनआंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी, पिंडारी सहित अन्य सपा नेता मौजूद रहे।