∆• धरना स्थल पर पहुंचे नवनिर्वाचित सांसद राम प्रसाद चौधरी
– अल्टीमेटम के बाद विधायक सदर, विधायक रुधौली औऱ विधायक कप्तानगंज ने दिया धरना
– प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मनाने में जुटे रहे
– शास्त्री चौक कचहरी चौराहे पर चल रहा धरना बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद
– धरने को सरदार सेना नें भी दिया समर्थन
बस्ती। मोहित अपहरण कांड के विरोध में सपा जिलाध्यक्ष व सदर विधायक महेन्द्र यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने कचहरी स्थित शास्त्री चौक पर दूसरे दिन भी धरना देकर अनशन किया। सदर विधायक ने मोहित की सकुशल बरामदगी और अपहर्ताओं पर कार्रवाई के लिए डीएम-एसपी को ज्ञापन देकर धरने का अल्टीमेटम दिया था।अनशन स्थल पर अपह्रत मोहित की मां बदामा देवी व बड़ा भाई मनीष यादव की मौजूद रहा। इस दौरान एडीएम प्रतिपाल चौहान, एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम शत्रुहन पाठक, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी ने सदर विधायक से बातचीत की अब तक मोहित अपहरण कांड में पुलिस की ओर से हुई कार्रवाई की उन्हें जानकारी दी। बताया कि पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रहीं अपहर्ता व उनके द्वारा प्रयुक्त वाहन बरामद कर लिए गए हैं। अधिकारियों ने सपाइयों से अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया। वहीं पर सोमवार को सरदार सेना के कई पदाधिकारियों नें धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात धरना स्थल पर नवनिर्वाचित सांसद राम प्रसाद चौधरी भी पहुंचे और मोहित के सकुशल बरामदगी की मांग किया।