बस्ती
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित संगठन के भवन पर हुई। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चर्चा हुई। संगठन के मंत्री तौलू प्रसाद ने बताया कि 16 जुलाई को सभी सरकारी कर्मचारी प्रेस क्लब स्थित नलकूप कॉलोनी परिसर में इकट्ठा होंगे। इसके बाद दिन में 3 बजे से नलकूप कॉलोनी से पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। यहां डीएम वित्तमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे। बैठक में परिषद अध्यक्ष मस्त राम वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अधार पाल, संतोष राव, उमेश वर्मा आदि मौजूद रहेंगे।