दबिश देनें गई पुलिस की पिस्टल से चली गोली, एसओजी सिपाही की हुई मौत, एक दारोगा घायल

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

गोकशी के आरोपियों की तलाश में दबिश के दौरान पिस्टल अनलॉक करते समय गोली चल गई जो एक सिपाही के सिर में जाकर लगी और जिससे एसओजी सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई और एक दारोगा घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोकशी के आरोपियों की तलाश में अलीगढ़ जनपद के थाना गांधीपार्क, गभाना एवं एसओजी की संयुक्त टीम गभाना में दबिश देने गई हुई थी। इसी दौरान वहां पर उप निरीक्षक मजहर हसन की पिस्टल फंस गई, जिसे दूसरे उप निरीक्षक राजीव कुमार ने अनलॉक करने का प्रयास किया। तभी पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो राजीव कुमार के पेट में लगते हुए पास में खड़े एसओजी हेड कांस्टेबल याकूब के सिर में जा लगी। दोनों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने याकूब को मृत घोषित कर दिया और उप निरीक्षक राजीव कुमार का इलाज चल रहा है ।

घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं।

error: Content is protected !!