उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सुबह-सुबह ही पहुंच गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्यारह डाक्टर मिले गैर हाजिर

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक गुरुवार की सुबह रायबरेली जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्री के बिना बताए औचक निरीक्षण करने पर पूरे विभाग के हाथ पांव फूल गए। सूत्रों से मिली राहत के अनुसार डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण की जानकारी डीएम, एसपी सहित सीएमओ को भी नहीं हो पाई।

स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पहुंचकर खुद एक रुपये देकर पैंसठ वर्षीय एक मरीज का पर्चा काउंटर पर खड़े होकर खुद कटवाया, उसके बाद सम्पूर्ण अस्पताल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान 41 स्टाफ में से ग्यारह चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। इसके लिए उन्होंने विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया।

इस दौरान उन्होंने दवा की उपलब्धता, कोल्ड चेन सहित अन्य विभागों का विधिवत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आम जनता से उन्होंने अस्पताल के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। उपमुख्यमंत्री द्वारा की गई उक्त कार्यवाही पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर इस प्रकार की कार्रवाई आगर समय समय पर की जाए तो व्यवस्था में सर्वाधिक सुधार हो सकता है।

error: Content is protected !!