लोक निर्माण विभाग द्वारा तीन महीने पूर्व पचास लाख रुपये की लागत से बनाई गई सड़क धंसी

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के विकास खंड कुदरहा अंतर्गत अकेला कुबेरपुर से गोनार मार्ग उजड़ कर धंस गया है। सूचना के अनुसार उक्त सड़क का निर्माण कार्य विगत अप्रैल-मई महीने में हुआ है। सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि वह पूर्ण रुपेण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, स्थिति यह है कि सड़क का निर्माण हुए अभी तीन महीने ही हुए हैं कि उक्त सड़क जगह-जगह से उखड़ने के साथ-साथ धंस गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खंड द्वारा किया गया है।‌जिसकी लम्बाई करीब दो किलोमीटर तथा लागत लगभग 50 लाख रुपये है। ग्रामीण भीम पाल,अमरनाथ यादव, मुकेश कुमार, टीडू कुमार, माया राम यादव,अंकित कुमार का कहना है कि उक्त सड़क के निर्माण में भ्रष्टाचार का लंबा खेल हुआ है स्थिति यह है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए, वैसे लीप दिया गया है, जिसके कारण सड़क जगह-जगह से उखड़ने के साथ-साथ धंस गई है और जगह-जगह सड़क पर घास उग आया है, जिससे ग्रामीणों के आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। आलम यह है कि सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है कि आए दिन सड़क पर ट्रालियां धंस कर पलट जा रही हैं।

उक्त प्रकरण के संबंध में जेई लोकनिर्माण विभाग प्रांतीय खंड विवेक कुमार का कहना है कि सड़क की जांच कर बरसात बाद मरम्मत करा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!