अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
फाइल फोटो – मृतक प्रियांशु
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत थाल्हापार ग्राम में स्थित पौराणिक थालेश्वर नाथ शिव मंदिर के निकट स्थित तालाब में शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे अपने तीन-चार साथियों के साथ नहा रहा बारह वर्षीय बालक अचानक गहरे पानी में डूब गया। साथ स्नान कर रहे साथियों द्वारा शोर मचाए जाने पर आसपास मौजूद लोगों द्वारा तालाब में से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया, जहां से फार्मासिस्ट प्रेम चंद्र पांडेय द्वारा जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया।
तालाब में डूबे बच्चे को ढूंढ़ते ग्रामीण युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी प्रियांशु 12 पुत्र श्रीकांत अपने साथियों के साथ तालाब में नहा रहा था और अचानक डूबने लगा, साथियों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया, किंतु वह डूब गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा बालक को मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पर मौजूद रहे। बालक के असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।