साइकिल सवार बुजुर्ग को बाइक नें मारा टक्कर, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती महुली मार्ग पर मथौली ग्राम के निकट शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे महादेवा की तरफ से देईसांड़ जा रहे एक बाइक सवार नें साइकिल सवार बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे बुजुर्ग चोटहिल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम फैलवा, थाना लालगंज निवासी राजाराम 72 पुत्र राम अचल साइकिल से देईसांड़ बाजार जा रहे थे, अभी वह मथौली गांव के निकट पहुंचे थे कि आकाश पुत्र मदनलाल निवासी ग्राम छिबरा, थाना लालगंज नें बाइक से पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे वह घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर आसपास मौजूद लोगों नें 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया, जहां पर बुजुर्ग का इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!