लालगंज पुल से कूदे युवक का शव चौबीस घंटे बाद नदी के किनारे मिला

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत लालगंज बाजार स्थित कुआनों- मनोरमा नदी संगम पुल से गुरुवार की शाम को कूदे हुए युवक का शव शुक्रवार की शाम को थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर ग्राम के निकट कुआनों नदी के तट से बरामद हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ एवं चौकी प्रभारी लालगंज द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।

उल्लेखनीय है कि लालगंज कस्बा निवासी सुरेंद्र सोनी 25 पुत्र श्रीकांत सोनी पारिवारिक कलह के कारण पुल से कूद गया था। कुआनों नदी में बाढ़ आने की वजह से गुरुवार को शव प्राप्त नहीं हो सका था।

error: Content is protected !!