अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
वर्तमान समय में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं, वह पुलिस के इकबाल को भी धत्ता बता रहे हैं। ताजा मामला बलिया जनपद के बांसडीह थाना क्षेत्र का है, जहां पर शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे थाने के बगल में अपने तीन दोस्तों के साथ खड़े एक युवक को बदमाशों नें कुल्हाड़ी एवं चापड़ से हमला करके काट डाला, घटना के बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसडीह थाना क्षेत्र के मिरीगिरि मोहल्ला निवासी रोहित पांडेय 24 अपने दोस्त शुभम तिवारी एवं आर्यन के साथ बांसडीह कोतवाली के बगल में किसी काम से गया हुआ था, इसी बीच मनबढ़ रोहित यादव उर्फ राइडर अपने साथियों के साथ कुल्हाड़ी, गड़ासा एवं चापड़ लेकर पहुंचा और रोहित पांडेय पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, रोहित पर हमले को देखते हुए उसका साथी शुभम तिवारी पुलिस वालों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा कि हमलावर उसके भाई को मार डालेंगे, लेकिन पुलिस वालों नें उसकी एक भी नहीं सुनी। इसी बीच हमलावरों नें शुभम को भी धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल रोहित को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के बाद थाना क्षेत्र की अधिकतम दुकान बंद हो गई। मृतक रोहित पांडेय अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के मुताबिक कुछ युवकों के बीच में आपसी विवाद चल रहा था इस परिप्रेक्ष्य में उक्त घटना हुई है। घटना में सात-आठ युवकों की संलिप्तता पाई जा रही है, शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। उक्त घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।