31जुलाई तक ई-केवाईसी न कराने पर निरस्त हो सकती है राशन कार्ड की यूनिट

∆∆•• राशनकार्ड में दर्ज प्रत्येक यूनिट के सदस्यों को करानी है ई-केवाईसी

बस्ती। शासन के निर्देश पर जनपद में पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशनकार्डों में दर्ज यूनिटों का सत्यापन ई-केवाईसी के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं से कराया जा रहा है। राशनकार्ड धारक मुखिया व परिवार के अन्य सदस्य कोटेदार के यहां जाकर मशीन पर अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह के अनुसार बीच में वितरण कार्य शुरु होने के कारण केवाईसी का कार्य धीमा पड़ गया था। वर्तमान समय में वितरण लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक ई-केवाईसी पूरी होनी है। ऐसे में सभी लाभार्थी मशीन पर अंगूठा लगाकर केवाईसी पूरा कर लें अन्यथा उनकी यूनिट को निरस्त किया जा सकता है। इसके अलावा प्रत्येक कोटेदार को प्रतिदिन कम से कम 100 यूनिट की ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया है।

error: Content is protected !!