विकास खंड बनकटी के ग्राम पंचायतों में सचिवों का पद रिक्त होने से विकास कार्य बाधित

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के विकास खंड बनकटी अन्तर्गत ग्राम पंचायत खड़ौहा, पगार खास, मोहनाखोर एवं महादेवा इत्यादि पंचातयों में सचिवों के पद रिक्त चल रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए इधर-उधर की चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसी के साथ ग्राम पंचायतों के विकास से संबंधित अन्य कार्य बाधित पड़े हुए हैं। खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ल के अनुसार सचिवों के रिक्त पदों की जानकारी जिला मुख्यालय को भेज दी गई है। अनुमोदन के बाद ग्राम सचिवों की तैनाती कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!