अब मौसम पूर्वानुमान भी नहीं दे रहा है राहत, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान

बस्ती

उमस भरी गर्मी से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। मंगलवार को दिनभर धूपछांव की स्थिति बनी रही लेकिन बारिश नहीं हुई। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान दिखे। अब मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान भी राहत नहीं दे रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग नें विगत 20 जुलाई को पूर्वानुमान जारी कर बताया था कि जिले में 21 से 25 जुलाई तक बढ़िया बारिश हो सकती है। लेकिन अभी तक यह पूर्वानुमान अपनी सार्थकता साबित नहीं पाया है। उमस भरी गर्मी नित्य नए रिकॉर्ड बना रही है। तीन दिनों में छिटपुट बूंदाबांदी को छोड़ दिया जाए तो जिले में कहीं बारिश नही हुई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विज्ञानी डॉ.अमरनाथ मिश्र के अनुसार बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है। आर्द्रता 91 प्रतिशत तक रहेगी।

error: Content is protected !!