पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी बने असम राज्य के प्रभारी

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी बस्ती

जनपद के निवर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी को भारतीय जनता पार्टी नें असम राज्य का प्रभारी मनोनीत किया है।

गुरुवार को इसके संबंध में राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह नें विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि उक्त नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में हेमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में असम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। इसी के साथ-साथ चंडीगढ़ से अतुल गर्ग सांसद एवं लक्षद्वीप से अरविंद मेनन, राजस्थान से राज्यसभा सदस्य डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल प्रभारी एवं सह प्रभारी विजया रहाटकर, तमिलनाडु से अरविंद मेनन, सह प्रभारी सुधाकर रेड्डी एवं त्रिपुरा से राजदीप राय को मनोनीत किया गया है। उक्त मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अनुमोदन पर किया गया है। सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी नें संगठन को मजबूत करने के लिए उक्त नियुक्तियां की है।

error: Content is protected !!