अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के हरैया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे बभनान अंडरपास के ऊपर अनियंत्रित दूध के कंटेनर संख्या बीआर 09 जीबी 7727 नें आगे चल रहे पिकअप संख्या यूपी 51 टी 3301 को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई तथा पिकप सवार चौदह लोगों में से सात गंभीर रूप घायल हो गए, आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल एक युवक की और मौत हो गई। पिकअप सवार सभी लोग बिहार प्रदेश के बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग पिक अप पर सवार होकर चौकड़ी छावनी स्थित टोल प्लाजा पर काम करने के लिए जा रहे थे, यह लोग अभी बभनान अंडरपास के ऊपर पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे दूध के कंटेनर नें जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही बीके सिंह 40 निवासी मधेपुरा बिहार की मौत हो गई। उक्त दुर्घटना में अमित कुमार 18 पुत्र अज्ञात निवासी मधेपुरा, कन्हैया कुमार पुत्र जोगी महतो निवासी मधेपुरा, रामदेव 35 पुत्र दशरथ मधेपुरा, पप्पू कुमार 18 पुत्र रंजीत मंडल निवासी बिहार, सुनील कुमार 27 पुत्र अज्ञात निवासी मधेपुरा, अजय प्रकाश 21 पुत्र राम प्रकाश निवासी फतेहपुर महुआ जिला फतेहपुर ,अजीत कुमार 25 पुत्र बटर मंडल निवासी आलमनगर, जिला मधेपुरा बिहार गंभीर रूप घायल हो गए। घायलों में अमित कुमार को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष हरैया नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही बाधित राष्ट्रीय राजमार्ग का आवागमन बहाल कराया।
.