अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में सीएचसी पर एक्स-रे मशीन स्थापित कराने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है।
इसके लिए शासन नें सितंबर 2023 में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्सरे मशीन स्थापित कराने का निर्णय लिया था। मशीन लगने के बाद मरीजों को मंहगे दामों में एक्स रे कराने से मुक्ति मिल जाएगी।
जानकारी के अनुसार, मार्च 2024 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर मशीन पहुंची। लेकिन इसे इंस्टाल नहीं किया गया है। जिससे कलवारी, कुसौरा बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थापित निजी एक्स-रे मशीनों पर जो कि अप्रशिक्षित हाथों द्वारा संचालित हैं,उन पर मुंहमांगे दामों पर एक्स-रे कराना पड़ रहा है। जिसके लिए मरीजों को 400 से 600 सौ रुपये खर्च करना पड़ रहा है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय में मात्र डेढ़ सौ रुपये की रकम खर्च करने पर बेहतरीन एक्सरे की सुविधा प्राप्त हो जाती है ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरएस दुबे के अनुसार कार्यदायी संस्था को आवश्यक कागजी कार्यवाही विभागीय स्तर से पूरा कर दिया गया है। सप्ताह भर में मशीन इंस्टाल कर दी जाएगी।