अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
आम जनता को मंहगे इलाज से राहत देने के लिए बहुत कम प्रीमियम राशि पर डाकघर पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा योजना संचालित कर रहा है। डाकघर द्वारा संचालित बैंक विशेष दुर्घटना सुरक्षा बीमा के तहत 15 लाख रुपये तक का सालाना क्लेम दे रहा है। हालांकि इसे हर साल रिन्यू कराना होगा। बीमा का लाभ लेने के लिए ग्राहक का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खुलवाना होना है।
पोस्ट मास्टर जनरल गौरव श्रीवास्तव के अनुसार ग्राहक को 320 रुपये सालाना प्रीमियम पर 5 लाख, 559 रुपये में 10 लाख और 799 में 15 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा होगा। इसे हर साल रिन्यू कराना होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी पोस्टमैन को निर्देश दिया गया है कि जनमानस को जागरुक कर बीमा योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। बीमा कवर के तहत दुर्घटना में मृत्यु, स्थायी, आंशिक अथवा पूर्ण अपंगता, अंग विच्छेद या पैरालाइज्ड होने पर अधिकतम कवर मिलेगा। बीमा में दुर्घटना होने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती, आईपीडी खर्च, ओपीडी एवं दैनिक भुगतान की भी सुविधा मिलेगी। बीमा में चिकित्सक से पोषण संबंधी सलाह एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श की भी सुविधा होगी।