∆∆∆•• वाटर सप्लाई व कोविड वार्ड में कमी को लेकर संबंधित को कसे पेंच
बस्ती
नगर पंचायत बभनान के सुभाष नगर वार्ड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी नें डॉ.आरएस दुबे नें किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में बनाए गए छः बेड की कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया, जहां पर कमियां पाई गई उसे ठीक करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया। वहीं 25 जुलाई से गैर हाजिर रहने वाले फार्मासिस्ट विवेक सिंह का महीने भर का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अस्पताल में जांच व दवा के वितरण से संबंधित जानकारी हासिल किया।
सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां पर डिलीवरी प्वाइंट पैथोलॉजी सुविधाओं की जानकारी वहां पर तैनात फार्मासिस्ट आशुतोष शुक्ला से लिया। सीएमओ डॉ.आर एन दुबे नें बताया कि वहां तैनात चिकित्सक ज्योत स्वरूप आनंद की ड्यूटी गौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाई गई है, बभनान अस्पताल पर फार्मासिस्ट आशुतोष शुक्ला द्वारा 16 मरीज का जांच व इलाज किया गया था। बताया कि अस्पताल में वाटर सप्लाई बंद मिला है। वहां पर तैनात फार्मासिस्ट विवेक सिंह 25 जुलाई से गैर हाजिर मिले हैं। जिनका एक माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। बताया कि कोविड वार्ड का निर्माण पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता को जल्दी ठीक करने का निर्देश दिए।